बढ़ गई रिटर्न दाखिल करने की तारीख, अब 31 दिसबंर तक फाइल कर सकते हैं रिटर्न, पहले 30 नवंबर तय थी अंतिम तिथि

सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए आयकर रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा दी है। अब टैक्सपेयर्स 31 दिसंबर 2020 तक वर्ष 2019-20 की रिटर्न फाइल कर सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को इसका ऐलान किया।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टैक्सपेयर्स के लिए कुछ राहत की खबर आई है। अगर कोरोना महामारी के चलते आप अभी तक अपनी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाए हैं तो इसमें आपको और राहत मिली है। सीबीडीटी ने वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न भरने की तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 कर दिया है। इससे पहले आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 नवंबर की गई थी, जिसे अब एक महीने और बढ़ा दिया गया है।

इसके अलावा ऐसे टैक्सपेयर्स जिनके खातों का ऑडिट जरूरी होता है, उनके लिए रिटर्न फाइल करने की तारीख दो महीने बढ़ाई गई है। ऐसे टैक्सपेयर्स अब 31 जनवरी 2021 तक रिटर्न फाइल कर सकते हैं।

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि, 'जिन करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा विस्तार से पहले 31 जुलाई 2020 थी, उनके लिए समयसीमा 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है। इसी तरह जिन करदाताओं के खाताओं की ऑडिट किए जाने की जरूरत है और जिनकी समयसीमा पहले 31 अक्तूबर 2020 थी, वे अब 31 जनवरी 2021 तक आईटीआर भर सकते हैं।‘ सीबीडीटी ने कहा कि करदाताओं को आईटीआर भरने में अधिक समय देने के लिए समयसीमा बढ़ाई गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */