ICICI बैंक धोखाधड़ी मामला: चंदा कोचर के बाद वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार, CBI ने की कार्रवाई

ICICI बैक धोखाधड़ी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने वीडियोकॉन के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया है। न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी जानकारी दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

ICICI बैक धोखाधड़ी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने वीडियोकॉन के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया है। न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी जानकारी दी है।

आरोप है कि जब चंदा कोचर ICICI बैंक की कमान संभाल रही थीं, तब उन्होंने वीडियोकॉन ग्रुप को लोन दिया था। बदले में चंदा के पति दीपक कोचर की कंपनी नू रिन्यूएबल को वीडियोकॉन से निवेश मिला था।

बता दें कि इसी मामले में इससे पहले ICICI की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia