सीबीआई संकट: राकेश अस्थाना के खिलाफ एएसपी गुरम ने दायर की याचिका, कहा, उनके खिलाफ हैं ठोस सबूत

गुरम ने कोर्ट में दायर अपनी याचिका में यह भी दावा किया कि अस्थाना के खिलाफ पुख्ता उनके पास सबूत हैं कि दिसबंर 2017 में अस्थाना को 2.95 करोड़ रुपए दिए गए और उन्हें एक बार फिर घूस के तौर पर 36 लाख रुपए मिले।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सीबीआई संकट में हर रोज एक नया मोड़ आता जा रहा है। ताजा मामले में सीबीआई के एएसपी एसएस गुरम ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि 15 अक्टूबर को उनके खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर बिल्कुल सही है और उसमें कानूनी प्रक्रिया का अच्छी तरह पालन किया गया है। अस्थाना पर कोर्ट को गुमराह करने और सीबीआई पर उन्हें बचाने का आरोप लगाते हुए गुरम ने कोर्ट से अपील की कि उन्हें भी अस्थाना द्वारा दायर याचिका में शामिल किया जाए।

गुरम ने कोर्ट में दायर अपनी याचिका में यह भी दावा किया कि अस्थाना के खिलाफ पुख्ता उनके पास सबूत हैं कि दिसबंर 2017 में अस्थाना को 2.95 करोड़ रुपए दिए गए और उन्हें एक बार फिर घूस के तौर पर 36 लाख रुपए मिले।

बता दें कि अस्थाना पर एफआईआर दर्ज होने के बाद मोदी सरकार ने 23 अक्टूबर की आधी रात को उन्हें और सीबीआई मुखिया आलोक कुमार को छुट्टी पर भेज दिया था। इसके साथ ही डीएसपी एके बस्सी का तबादला भी पोर्ट ब्लेयर कर दिया गया था जो अस्थाना के मामले की जांच कर रहे थे।

कल यानी 30 अक्टूबर को एके बस्सी ने अपने तबादले को रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। बस्सी ने भी अपनी याचिका में राकेश अस्थाना के खिलाफ सोमेश प्रसाद और मनोज प्रसाद के साथ मिलकर साजिश रचने और भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अस्थाना के खिलाफ कई सबूतों का जिक्र भी किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */