लद्दाख आंदोलन के बीच सोनम वांगचुक की संस्था के खिलाफ CBI का एक्शन, FCRA उल्लंघन मामले में शुरू की जांच
सोनम वांगचुक ने बताया कि करीब 10 दिन पहले सीबीआई की एक टीम उनकी संस्था हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख (HIAL) पहुंची थी। टीम अपने साथ एक आदेश लेकर आई थी और बताया कि जांच गृह मंत्रालय की शिकायत पर हो रही है।

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची की संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले जाने-माने शिक्षा सुधारक और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की संस्था की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (FCRA) के कथित उल्लंघन को लेकर वांगचुक द्वारा स्थापित संस्था की जांच शुरू की है।
MHA की शिकायत पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय (MHA) की शिकायत के आधार पर यह जांच की जा रही है। फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन मामले से जुड़े दस्तावेजों और लेनदेन की जांच जारी है।
10 दिन पहले पहुंची थी CBI की टीम
सोनम वांगचुक ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में पुष्टि की कि करीब 10 दिन पहले सीबीआई की एक टीम उनकी संस्था हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख (HIAL) पहुंची थी। टीम अपने साथ एक आदेश लेकर आई थी और बताया कि जांच गृह मंत्रालय की शिकायत पर हो रही है।
वांगचुक ने कहा, "हमें टीम ने बताया कि एफसीआरए से जुड़े नियमों के कथित उल्लंघन की शिकायत पर यह जांच शुरू की गई है। हम पहले ही साफ कर चुके हैं कि हमारी संस्था पूरी तरह पारदर्शी तरीके से काम करती है और सभी कानूनी दायित्व पूरे करती है।"
कुछ समय से चल रही थी जांच
अधिकारियों के अनुसार, एफसीआरए उल्लंघन की यह जांच पिछले कुछ समय से विचाराधीन थी। संस्था से जुड़े दस्तावेजों की स्क्रूटनी की जा रही है। हालांकि अब तक सीबीआई ने कोई औपचारिक केस दर्ज नहीं किया है।
हालिया विरोध प्रदर्शनों के बीच कार्रवाई
सोनम वांगचुक हाल ही में लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के तहत संवैधानिक सुरक्षा दिलाने के लिए चल रहे आंदोलन का चेहरा बने हैं। लेह में बुधवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान चार लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों घायल हुए थे। केंद्र सरकार ने वांगचुक पर यह आरोप भी लगाया था कि उन्होंने अपने बयानों में नेपाल जनरेशन-जी विरोध प्रदर्शनों का हवाला देकर भीड़ को भड़काने की कोशिश की।
क्या है एफसीआरए?
एफसीआरए यानी विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम एक ऐसा कानून है जो भारत में विदेशी धनराशि के इस्तेमाल और उसके नियमन को नियंत्रित करता है। इसका उल्लंघन करने पर संस्था की मान्यता रद्द की जा सकती है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी संभव है।