सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट आज होंगे घोषित, आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे परिणाम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन का 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज शाम 4 बजे घोषित होगा। इस बात की जानकारी मानव संसाधान मंत्रालय के सचिव अनिल स्‍वरूप ने ट्वीट कर दी है। इस साल 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 16,38,428 छात्र शामिल हुए थे।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सीबीएसई आज शाम 4 बजे 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित करेगा। इस बात की जानकारी सोमवार को बोर्ड सेक्रेटरी अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर दी थी। इससे पहले सीबीएसई ने 26 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए थे।

इस साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा काफी सुर्खियों में रही थी। दरअसल गणित परीक्षा का पेपर लीक की वजह से रद्द कर दिया गया था, लेकिन बाद में बोर्ड ने परीक्षा दोबारा ना करवाने का फैसला भी किया था।

सीबीएसई 10वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, results.nic.in पर उपलब्ध होगा। इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 16,38,428 छात्र शामिल हुए थे। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट:
सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
इसके बाद क्लास-10 एग्जाम रिजल्ट्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर और बाकी डीटेल्स को डालकर इसे सबमिट पर क्लिक करें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 29 May 2018, 9:28 AM