CBSE का बड़ा ऐलान: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो हिस्सों में होंगी, नवंबर और मार्च में होंगे इग्जाम

सीबीएसई ने बड़ा ऐलान किया है. सीबीएसई ने कहा है कि मौजूदा शैक्षिक सत्र यानी 2021-22 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो हिस्सों में होंगी। पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर और दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी सीबीएसई ने बड़ा ऐलान किया है। सीबीएसई ने ऐलान किया है कि अगले साल यानी शैक्षिक सत्र 2021-22 की दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो हिस्सों में होंगी। बोर्ड ने कहा है कि पहली परीक्षा नवंबर-दिसंबर में और दूसरी परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी।

सीबीएसई ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के पाठ्यक्रम को विषय विशेषज्ञों द्वारा अवधारणाओं और विषयों के परस्पर संबंध को देखते हुए एक व्यवस्थित दृष्टिकोण का पालन करते हुए दो अवधि में विभाजित किया जाएगा। बोर्ड प्रत्येक सत्र के अंत में द्विभाजित पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा आयोजित करेगा।


इसके अलावा, कक्षा 9वें और 10वीं के लिए इंटरनल असेसमेंट में तीन पिरियोडिक टेकस्ट्स, पोर्टफोलियो, और प्रैक्टिकल वर्क को शामिल किया जाएगा। वहीं, कक्षा 11वें और 12वें के इंटरनल असेसमेंट में यूनिट टेस्ट/प्रैक्टिकल्स/प्रोजेक्ट्स को शामिल किया जाना तय किया गया है।

सीबीएसई ने स्कूलों को स्टूडेंट की प्रोफाइल तैयार करने को भी कहा है। बोर्ड के सर्कुलर के अनुसार, स्कूल साल भर में किए गए सभी असेसमेंट के लिए स्टूडेंट्स की प्रोफाइल तैयार करेंगे और उसका डिजिटल फॉर्मेट बनाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Jul 2021, 8:30 PM