CBSE: बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र ध्यान दें! 10वीं-12वीं की डेटशीट बदली, अब इस तारीख को होगी परीक्षा
सीबीएसई ने नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 3 मार्च 2026 को प्रस्तावित बोर्ड परीक्षाएं अब 10 मार्च और 11 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं छात्रों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। इसको लेकर सीबीएसई ने अपने आधिकारिक बेवसाइट में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके तहत 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के कुछ विषयों की तारीखों को बदला गया है।
सीबीएसई ने नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 3 मार्च 2026 को प्रस्तावित बोर्ड परीक्षाएं अब 10 मार्च और 11 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी। 3 मार्च 2026 को प्रस्तावित 10वीं बोर्ड की परीक्षा अब 11 मार्च 2026 को आयोजित होगी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च की जगह अब 10 अप्रैल 2026 को आयोजित की जाएगी। 3 मार्च को 10वीं का तिब्बती-जर्मन जैसी लैंग्वेज का परीक्षा थी तो वहीं 12वीं का लीगल स्टडीज का एग्जाम था।
क्यों बदला गया है?
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट में जो बदलाव किया है, उसकी वजह नोटिफिकेशन में नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रशासनिक कारणों से बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है।
बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं। 10वीं की बोर्ड परीक्षा अब 11 मार्च को खत्म होंगी। तो वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब 10 अप्रैल को खत्म होंगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia