सीबीएसई LIVE: 10वीं के नतीजे घोषित, 4 छात्रों को मिले 500 में से 499 अंक 

सीबीएसई ने 10वीं  बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे 16 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

29 May 2018, 1:31 PM

सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट

सीबीएसई ने 10वीं के छात्रों को थोड़ा सरप्राइज देते हुए तय समय से पहले ही रिजल्ट घोषित कर दिया। पहले बताया जा रहा था कि रिजल्ट शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

29 May 2018, 4:37 PM

नंदिनी ने स्कूल और जिले का नाम रोशन किया: आशु त्यागी, प्रिंसिपल

स्‍कॉटिश इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल की प्रिंसिपल आशु त्यागी ने कहा कि हमें नंदिनी गर्ग पर बहुत गर्व है। उसने जिले और स्कूल का नाम रोशन किया है। उसका पढ़ाई और दूसरी गतिविधियों की तरफ एक संतुलित रवैया रहा।

29 May 2018, 4:34 PM

टॉपर नंदिनी गर्ग के पिता ने कहा, हमें गर्व हैं अपनी बेटी पर

सीबीएसई 10वीं के नतीजे आने के बाद टॉपर्स में अपनी जगह बनाने वाली शामली के स्‍कॉटिश इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल की नंदिनी गर्ग के परिवार ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि नंदिनी बचपन से ही अपने बल पर कुछ कर दिखाना चाहती थी। नंदिनी के पिता राजीव गर्ग ने कहा कि मुझे अपनी बेटी पर फर्क है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही नंदिनी ने अपना लक्ष्य आईएएस ऑफिसर बनने का रखा है।


29 May 2018, 4:06 PM

एनएसयूआई ने सफल छात्रों को बधाई दी

29 May 2018, 3:30 PM

टॉपर प्रखर मित्तल को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी बधाई


29 May 2018, 2:49 PM

95 प्रतिशत से अधिक अंक 27,476 बच्चों ने हासिल किया

दसवीं की परीक्षा में इस बार 95 प्रतिशत से अधिक अंक 27,476 बच्चों ने हासिल किया।

  • 27,476 छात्रों ने 95% से ज्यादा नंबर हासिल किए
  • 1,31,493 छात्रों ने 90% से ज्यादा नंबर हासिल किए
  • 80 प्रतिशत से अधिक 1,31,493 बच्चों को आए
29 May 2018, 2:40 PM

दिव्यांग छात्रों में अनुष्का पांडा और सान्या गांधी को मिले सबसे अधिक अंक

सीबीएसई 10वीं के नतीजों में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले दिव्यांग छात्रों में अनुष्का पांडा, सान्या गांधी और सौम्य दीप प्रधान रहे। अनुष्का और सान्या को 489 अंक और सौम्य दीप को 484 अंक मिले। इस साल कुल 3 हजार 760 दिव्‍यांग छात्रों ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी थी। इनमें से 3 हजार 480 छात्र पास होने में सफल रहे।

सीबीएसई LIVE: 10वीं के नतीजे घोषित, 4 छात्रों को मिले 500 में से 499 अंक 

29 May 2018, 2:33 PM

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने सफल छात्रों को बधाई दी

29 May 2018, 2:22 PM

यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

सीबीएसई LIVE: 10वीं के नतीजे घोषित, 4 छात्रों को मिले 500 में से 499 अंक 

29 May 2018, 2:16 PM

जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रदर्शन सबसे बेहतर

सीबीएसई 10वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। यहां के 97.31 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। जबकि केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के पास करने का प्रतिशत 95.96 फीसदी रहा।

29 May 2018, 2:08 PM

88.67 फीसदी छात्रा और 85.32 फीसदी छात्र हुए कामयाब

इस साल 10वीं की परीक्षा में 86.7 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 10वीं के नतीजों में भी लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है। आज जारी हुए रिजल्ट में 88.67 फीसदी छात्राओं ने कामयाबी हासिल की, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 85.32 फीसदी रहा।


29 May 2018, 1:59 PM

मानव संसाधन प्रकाश जावड़ेकर ने सफल छात्रों को दी बधाई

मानव संसाधन प्रकाश जावड़ेकर ने सफल छात्रों को बधाई दी और असफल छात्रों को सांत्वना देते हुए कहा कि जो छात्र किसी पेपर में पास नहीं हो सके हैं उन्हें फिर से तैयारी करनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि वे अच्छा करेंगे।

29 May 2018, 1:55 PM

चार छात्रों ने प्राप्त किए 99.9 अंक

गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदनी गर्ग और कोचिन की श्रीलक्ष्मी जी ने प्राप्त किए 500 में से 499 अंक।

सीबीएसई LIVE: 10वीं के नतीजे घोषित, 4 छात्रों को मिले 500 में से 499 अंक