CBSE CTET दिसंबर 2024 के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करता है। परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। साल 2024 में लाखों उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों अपना रिजल्ट सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करता है। परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। साल 2024 में लाखों उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
एक पेपर सुबह की पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और एक अन्य पेपर शाम की पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुआ था। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 60 फीसदी अंक लाने होंगे। 150 में से कम से कम 90 अंक लाने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी समेत अन्य रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए यह 55 फीसदी है। इन्हें 150 में से कम से कम 82 नंबर हासिल करने जरूरी हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia