सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, यूपी की दो बेटियों ने किया टॉप, ऐसे देखें रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड की ओर से 12वीं का पर‍िणाम घोषित कर द‍िया गया है। इस पर‍िणाम में लड़कों के मुकाबले लड़कियां अधिक पास हुई हैं। इस साल कुल 83.40 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जिसमें 88.70 प्रतिशत लड़कियां और 79.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सीबीएसई 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है। दोनों ने ही 499 मार्क्स हासिल किए हैं। टॉपर्स हंसिका शुक्ला डीपीएस मेरठ रोड गाजियाबाद की छात्रा हैं। जबकि करिश्मा अरोड़ा एनसी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर यूपी की छात्रा हैं। दोनों ने 99 फीसद अंक हासिल किए हैं। दूसरे स्‍थान पर 498 नंबर निर्मल आश्रम दीप माला पब्लिक स्कूल ऋषिकेश की गौरांगी चावला, केंद्रीय विद्यालय रायबरेली, ऐश्वर्या, बीआरेसके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरियाणा की भव्‍या हैं। तीसरे स्थान पर 497 अंक लेकर पर 18 बच्चे हैं। इसमें 11 लड़कियां हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं।

सभी जोन के नतीजे एक साथ घोषित किए गए हैं। 98.2 फीसद पास प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम जोन का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। वहीं चेन्नई में पास प्रतिशत 92.93 रहा है। दिल्ली की बात करें तो यहां पास प्रतिशत 91.87 है। लड़कियों का रिजल्ट सबसे बढ़िया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7 जबकि लड़कों पास प्रतिशत 79.40 है। इस बार बोर्ड में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत बढ़ा है। इस बार 83.4 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए।


इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी। बता दें कि चुनाव के कारण इस बार सीबीएसई की परीक्षाएं जल्दी हुई थीं। इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश राज्य के छात्रों ने हिस्सा लिया है। उत्तर प्रदेश से कुल 33,86,613 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया वहीं छात्राओं की बात करें तो सबसे ज्यादा बोर्ड परीक्षा में दिल्ली की छात्राओं ने हिस्सा लिया। दिल्ली से करीब 27,22,71 छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया है। इस साल देशभर के 4,974 परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ विदेश के 78 केंद्रों पर भी एग्जाम हुआ था।

गौरतलब है कि सीबीएसई ने पिछले साल 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 29 मई 2018 को जारी किया गया था। जबकि बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट 26 मई 2018 को जारी किया गया था। पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 86.70 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं 12वीं की परीक्षा में 83.01 स्टूडेंट्स को सफलता मिली थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 May 2019, 2:07 PM