पहले भी निशाना बनती रही हैं मायानगरी की हस्तियां, सैफ इस लिस्ट में सबसे ताजा नाम

मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर घर में चाकू से हमला कर उन्हें घायल करने की घटना से पूरा बॉलीवुड हैरान है। हालांकि, बॉलीवुड हस्तियों को निशाना बनाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी गुलशन कुमार से सलमान खान तक कई हस्तियों को निशाना बनाया जा चुका है।

पहले भी निशाना बनती रही हैं मायानगरी की हस्तियां, सैफ इस लिस्ट में सबसे ताजा नाम
पहले भी निशाना बनती रही हैं मायानगरी की हस्तियां, सैफ इस लिस्ट में सबसे ताजा नाम
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में एक कथित घुसपैठिये द्वारा चाकू से हमला कर उन्हें घायल करने की घटना से पूरा बॉलीवुड चकित है। हालांकि, मायानगरी की हस्तियों को निशाना बनाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई हस्तियों को निशाना बनाया जा चुका है, जिनमें से कुछ चर्चित मामले इस प्रकार हैं:

सलमान खान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 1998 के कुख्यात काले हिरण शिकार मामले में कानूनी परेशानियां जारी हैं, जिसमें सैफ भी शामिल थे और यह मामला उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है।उनकी सुरक्षा चिंताएं 2018 में तब बढ़ गईं जब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जोधपुर में अदालत में पेशी के दौरान उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दी।

सलमान को तब से कई धमकियों का सामना करना पड़ा है। अप्रैल 2023 में, कथित तौर पर बिश्नोई गिरोह के दो शूटरों ने गिरफ्तारी से पहले उनके बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलियां चलाईं। अक्टूबर 2024 में सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अभिनेता की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। हाल में सलमान खान के बांद्रा स्थित फ्लैट की बालकनी के बाहर बुलेटप्रूफ ग्लास पैनल लगाया गया।

गुलशन कुमार

टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की 1997 में हत्या किसी प्रमुख हस्ती से जुड़ी पहली बड़ी घटनाओं में से एक थी, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। भक्ति संगीत के लिए मशहूर गुलशन कुमार हर सुबह और शाम मुंबई के अंधेरी उपनगर में स्थित शिव मंदिर जाते थे। वह 12 अगस्त 1997 को करीब 15 मिनट की पूजा अर्चना करने के बाद वापस अपनी कार की ओर लौट रहे थे तभी उन पर घात लगाकर हमला किया गया।

गुलशन कुमार जब कार का दरवाजा खोल रहे थे तभी तीन हमलावरों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दीं। बाद में कूपर अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाद में खुलासा किया कि कुमार को उनकी हत्या से कुछ दिन पहले पांच और नौ अगस्त 1997 को धमकी भरे फोन कॉल आए थे।


राकेश रोशन

राकेश रोशन की 2000 में प्रदर्शित फिल्म ‘कहो ना...प्यार है’ की अभूतपूर्व सफलता के बाद कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड ने उनकी हत्या करने की नाकाम कोशिश की। इस फिल्म में उन्होंने अपने बेटे ऋतिक रोशन को बॉलीवुड में लांच किया था। खबरों की मानें तो रोशन ने रंगदारी देने से इनकार कर दिया था जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया।

रोशन पर 21 जनवरी, 2000 को सुनील विट्ठल गायकवाड़ और सचिन कांबले नामक दो लोगों ने मुंबई के सांताक्रूज स्थित उनके दफ़्तर के पास गोली चलाई। एक गोली उनके बाएं हाथ में लगी जबकि दूसरी उनकी छाती को छूती हुई निकल गई। अपनी चोटों के बावजूद रोशन किसी तरह गाड़ी चलाकर सांताक्रूज़ पुलिस थाना पहुंचे और फिर उन्हें सर्जरी के लिए नानावटी अस्पताल ले जाया गया।

शाहरुख खान

सुपरस्टार शाहरुख खान को मुंबई अंडरवर्ल्ड से कई बार धमकियों का सामना करना पड़ा। वह धमकियों का विरोध करने के बारे में मुखर रहे हैं। अक्टूबर 2023 में, महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ते खतरों के कारण उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा प्रदान की। खान को 1990 के दशक में गैंगस्टर अबू सलेम ने कथित तौर पर कई बार निशाना बनाया।

प्रीति जिंटा

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड माफिया के असर के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की थी, खासतौर पर 2001 की फिल्म ‘‘चोरी चोरी चुपके चुपके’’ से संबंधित कानूनी कार्यवाही के दौरान। फिल्म के निर्माता नसीम रिजवी और वित्त पोषक भरत शाह दोनों को अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों के कारण जेल जाना पड़ा।

जिंटा ने मुंबई की एक अदालत में दी गई गवाही में कहा कि उन्हें 50 लाख रुपये की जबरन वसूली के लिए फोन कॉल आए थे। अपने बयान में उन्होंने फिल्म उद्योग में आपराधिक तत्वों के खिलाफ बोलने वाले अभिनेताओं को मिलने वाली धमकियों को रेखांकित किया।

पूनम ढिल्लों

इस महीने की शुरुआत में ढिल्लों से 37 वर्षीय एक व्यक्ति ने चोरी की। उन्होंने उसे 28 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच खार स्थित अपने फ्लैट की पेंटिंग के लिए रखा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खुली अलमारी का फायदा उठाया और बॉलीवुड अभिनेत्री के घर से एक लाख रुपये मूल्य की हीरे की बाली, 35,000 रुपये नकद और 500 अमेरिकी डॉलर चुरा लिए।


मुश्ताक खान और सुनील पाल

‘वेलकम‘ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए चर्चित अभिनेता मुश्ताक खान को नवंबर 2024 में मेरठ में एक कार्यक्रम में आमंत्रित करने के बहाने बुलाया गया और कथित तौर उनका अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने खान को बिजनौर के चाहशीरी इलाके में बंधक बना लिया और इस दौरान उनके मोबाइल से दो लाख रुपये हस्तांरित कर लिये। एक दिन बाद, अभिनेता भागने में कामयाब रहे और मुंबई वापस आ गए।

अभिनेता एवं हास्य कलाकार सुनील पाल ने भी इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि दिसंबर 2024 में एक शो के लिए उत्तराखंड जाते समय उनका अपहरण कर लिया गया था। उन्होंने दावा किया कि अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और आठ लाख रुपये देने के बाद उन्हें मेरठ में एक सड़क के किनारे छोड़ दिया, जहां से वह दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचे और मुंबई के लिए उड़ान भरी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia