निजी अस्पतालों में ₹780 में लगेगी कोविशील्ड, ₹1410 में कोवैक्सिन और ₹1145 में लगेगी स्पूतनिक, सरकार ने तय किए दाम

केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन के दाम तय कर दिए हैं। इसके मुताबिक निजी अस्पताल में ₹780 में कोविशील्ड, ₹1410 में कोवैक्सिन और ₹1145 में लगेगी स्पूतनिक वैक्सिन की डोज लगेगी।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अगर आप निजी अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। केंद्र सरकार ने देश भर में मुफ्त वैक्सीनेशन की घोषणा के साथ ही वैक्सीन नीति के नियम जारी कर दिए हैं। इसी के साथ केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन के दाम भी तय कर दिए हैं। इसके मुताबिक निजी अस्पताल में ₹780 में कोविशील्ड, ₹1410 में कोवैक्सिन और ₹1145 में लगेगी स्पूतनिक वैक्सिन की डोज लगेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ही देश के नाम संबोधन में ऐलान किया था कि देश में बनने वाली कुल वैक्सीन का 25 फीसदी निजी अस्पतालों को मुहैया कराया जाएगा और अस्पताल इसके लिए 150 रुपए प्रति डोज सर्विस चार्ज भी ले सकेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia