केंद्र और राज्य सरकार ने अरावली को खनन माफिया के हाथों बेचने का षड्यंत्र रचा, कांग्रेस करेगी आंदोलन: डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि हमने जिलों में मंडल और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय किया है। इसके लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर जल्द कार्य योजना जारी की जाएगी।

केंद्र और राज्य सरकार ने अरावली को खनन माफिया के हाथों बेचने का षड्यंत्र रचा, कांग्रेस करेगी आंदोलन: डोटासरा
i
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को अरावली पर्वत मामले पर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर अरावली को खनन माफिया के हाथों बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने जयपुर में मीडिया से कहा, ‘‘केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर अरावली को बेचने का जो षड्यंत्र रचा है और उच्चतम न्यायालय में जिस तरीके से इन्होंने अरावली को खत्म करने की पैरवी की है, उसका कांग्रेस विरोध करेगी।’’

गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी आमजन में विरोध है और युवा कह रहा है कि हमारा कल बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि यदि अरावली को खनन माफिया के हवाले कर दिया जाएगा तो आने वाले भारत की तस्वीर क्या होगी?


डोटासरा ने कहा, ‘‘हमने जिलों में मंडल और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय किया है। इसके लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर जल्द कार्य योजना जारी की जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस अरावली के खिलाफ इस साजिश का पुरजोर विरोध करेगी।

डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार को उच्चतम न्यायालय में पुनरीक्षण याचिका दाखिल करनी चाहिए। डोटासरा ने राज्य की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए दावा किया कि जब से भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बने हैं तब से नौकरशाही बेलगाम है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की चल नहीं रही है। जब मंत्री का यह हाल हो गया है तो आमजन का क्या होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia