दिल्ली: PM मोदी से मिलने के बाद ममता बनर्जी बोलीं- केंद्र को एक लाख 16 हजार करोड़ देना है

ममता बनर्जी ने कहा कि आवास योजना बंद है, हेल्थ मिशन बंद है, फाइनेंस कमीशन का रुपया भी नहीं मिल रहा है। 155 टीमें बंगाल का दौरा कर चुके हैं. कोई गड़बड़ी नहीं मिली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पीएम से राज्य को बकाया फंड जारी करने का आग्रह किया। सीएम ममता ने कहा कि केंद्र को पश्चिम बंगाल को एक लाख 16 हजार करोड़ देना है। हमारे सांसदों समेत 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने कहा कि इस पर केंद्र और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठकें होंगी। कई योजनाएं बंद हैं।

ममता बनर्जी ने कहा कि आवास योजना बंद है, हेल्थ मिशन बंद है, फाइनेंस कमीशन का रुपया भी नहीं मिल रहा है। 155 टीमें बंगाल का दौरा कर चुके हैं. कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। पीएम ने कहा की उनके और हमारे ऑफिसर आपस में मीटिंग करेंगे। फिर वो तय करेंगे कि बकाया पैसा कैसे दिया जाए. बता दें कि इस दौरान अभिषेक बनर्जी और पार्टी के सभी सांसद मौजूद थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia