चांद को छूने के लिए बढ़े कदम फिलहाल थमे, लांच से 56 मिनट पहले तकनीकी खराबी से टला चंद्रायन-2 का प्रक्षेपण

चंद्रमा की ओर बढ़ते देश के कदम फिलहाल थम गए। सोमवार तड़के 2.51 बजे श्रीहरिकोटा से चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण होना था, तैयारी पूरी थी। लेकिन 56 मिनट 24 सेकंड पहले उलटी गिनती रोक दी गई। बताया गया कि लांच व्हीकिल में तकनीकी खराबी है। अब इसकी नई तारीख का बाद में किया जाएगा।

फोटो सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

इसरो के दूसरे चंद्र मिशन चंद्रायन-2 की लॉन्चिंग एन मौके पर तकनीकी वजहों से रोक दी गई। चंद्रायन-2 को सोमवार तड़के 2.51 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाना था, लेकिन लॉन्चिंग सिस्टम में एक तकनीकी दिक्कत के चलते इसे रोक दिया गया। लॉन्चिंग की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी.


‘चंद्रयान-2’ को देश के सबसे ताकतवर बाहुबली रॉकेट जीएसएलवी-एमके3 से लॉन्च किया जाना था। लेकिन जीएसएलवी में तकनीकी खराबी ने इस मिशन को टालदिया। चंद्रायन-2 पहले चंद्र मिशन की कामयाबी के 11 साल बाद 978 करोड़ रुपए की लागत से लांच किया जा रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia