पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव, देश के इन राज्य में बढ़े दाम, जानें अपने शहर के फ्यूल रेट्स

कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है। हालांकि दिल्‍ली, मुंबई सहित देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने आज आम जनता को महंगाई का झटका देते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। कई राज्यों में तेल की कीमतों में बदलाव हुआ है। हालांकि दिल्‍ली, मुंबई सहित देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है। 

देश के चारों महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल प्राइस-

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर


इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव

पंजाब: यहां पेट्रोल 25 पैसे की बढ़तोरी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 96.89 रुपये प्रति लीटर पर हो गई है।। डीजल भी 25 पैसे की तेजी के साथ 87.24 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

महाराष्ट्र:  यहां पेट्रोल की कीमत 32 पैसे घटकर 106.85 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है। यहां डीजल की कीमत 33 पैसे घटकर 93.33 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है। 

राजस्थान: यहां 81 पैसे की बढ़त के साथ पेट्रोल 108.88 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है और डीजल 73 पैसे बढ़कर 94.08 रुपये पर आ गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia