आधा मार्च खत्म होने के बाद भी मौसम में बदलाव जारी, दिल्ली-UP के अलावा इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। इस बीच IMD ने बारिश को लेकर अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हो सकती है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

मार्च का आधा महीना लगभग खत्म होने के बाद भी मौसम में उलट फेर देख को मिल रहा है। सुबह और शाम के समय ठंड का सिलसिला बरकरार है। जबकि दिन के समय गर्मी का भी अहसास हो रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। इस बीच IMD ने बारिश को लेकर अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हो सकती है।

वहीं मौसम विभाग ने देश के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों पर बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 12 से 14 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में मध्यम वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। वहीं 13 और 14 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना है।


इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia