Farmers Protest: शंभू बार्डर पर फिर बवाल, किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

शंभू बॉर्डर पर मंगलवार को भी काफी तनाव रहा था, जब किसानों ने दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश की और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर आज फिर पुलिस और किसान आमने-सामने हैं। किसान दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं पुलिस उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रही है।

आपको बता दें, शंभू बॉर्डर पर मंगलवार को भी काफी तनाव रहा था, जब किसानों ने दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश की और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस ने कहा कि किसानों ने पत्थरबाजी भी की। इस बीच किसान नेता ने दावा किया है कि पुलिस कार्रवाई में मंगलवार (13 फरवरी) को 130 किसान घायल हुए हैं। वहीं मेडिकल अधिकारी का दावा है कि सात घायल जवान अस्पताल पहुंचे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia