झारखंड में विजयादशमी पर सड़क हादसे से कोहराम! एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, बैराज से नीचे गिरी कार

हादसा तब हुआ जब परिवार का एक सदस्य, जो पेशे से इंजीनियर था, सेल्फी लेने के लिए वाहन चलाने लगा। इसी दौरान उनसे कार से अपना नियंत्रण खो दिया और कार बैराज से नीचे जा गिरी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

झरखंड में विजयादशमी के मौके पर सड़क हादसे से कोहराम मच गया है। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा देवघर में हुआ है। सिकटिया बैराज से एक कार नीचे गिर गई। हादसे में कार का ड्राइवर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन कार में सवार पांच लोगों को बचाया नहीं जा सका।

एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि कार देवघर के सारठ स्थित आसनसोल संकुल गांव से गिरिडीह जा रही थी। हादसा तब हुआ जब परिवार का एक सदस्य, जो पेशे से इंजीनियर था, सेल्फी लेने के लिए वाहन चलाने लगा। इसी दौरान उनसे कार से अपना नियंत्रण खो दिया और कार बैराज से नीचे जा गिरी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia