पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में अभिनेता जीत के कार्यक्रम के दौरान अफरा-तफरी, कई घायल

यह घटना शनिवार रात करीब आठ बजे उस समय की है जब अभिनेता को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मेले में उमड़ पड़े। भारी भीड़ के कारण कई लोग मेले के मैदान से बाहर निकलकर आसपास की सड़कों पर फैल गए।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के बिष्णुपुर मेले में लोकप्रिय बंगाली अभिनेता जीत के एक कार्यक्रम के दौरान अफरा-तफरी मचने से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार रात करीब आठ बजे उस समय की है जब अभिनेता को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मेले में उमड़ पड़े। भारी भीड़ के कारण कई लोग मेले के मैदान से बाहर निकलकर आसपास की सड़कों पर फैल गए।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘कई आगंतुक आयोजन स्थल में प्रवेश नहीं कर पाए, जिसके चलते धक्का-मुक्की शुरू हो गई और स्थिति कुछ समय के लिए नियंत्रण से बाहर हो गई।’’

उन्होंने बताया कि घायलों को मामूली चोटें आई हैं। एहतियात के तौर पर कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया और आयोजन स्थल पर स्थिति को सामान्य कर दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia