मध्य प्रदेश के झाबुआ में डीजे बंद कराने को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव, हाईवे पर डटे प्रदर्शनकारी

पुलिस प्रशासन हालात को काबू में करने की कोशिश कर रहा है। सड़क जाम के कारण यातायात प्रभावित हुआ है और आम जनता को परेशानी हो रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

मध्य प्रदेश के झाबुआ में डीजे बंद कराने को लेकर बवाल
i
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के झाबुआ में बुधवार को डीजे बंद करवाने को लेकर हंगामा हुआ। डीजे संचालकों ने विरोध जताते हुए इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर जाम लगा दिया। जब पुलिस उन्हें हटाने पहुंची, तो प्रदर्शनकार‍ियों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए।

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर अचानक पथराव कर दिया, जिससे तीन पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। तीनों वाहनों के कांच टूट गए। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शनकारी अभी भी हाईवे पर डटे हुए हैं और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।


पुलिस प्रशासन हालात को काबू में करने की कोशिश कर रहा है। सड़क जाम के कारण यातायात प्रभावित हुआ है और आम जनता को परेशानी हो रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia