चार धाम यात्रा: केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तारीख तय, 25 अप्रैल को खुलेगा कपाट, इस दिन से बद्रीनाथ के दर्शन

केदारनाथ के कपाट खुलने की तारीख तय हो गई है। इस बार केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे। कपाट खुलने का समय सुबह 6 बजकर 20 मिनट होगा। गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि पहले ही घोषित हो चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। खबरों के मुताबिक, केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट में खुलेंगे। 21 अप्रैल को बाबा की उत्सव डोली ऊखीमठ से केदारनाथ रवाना होगी।

केदारनाथ मंदिर कपाट

  • 25 अप्रैल 2023 को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेगा कपाट

  • कपाट खुलने से पहले 21 अप्रैल से रस्म की शुरुआत

  • 21 अप्रैल को डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओमकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ के लिए होगी रवाना

  • पैदल डोली यात्रा 24 अप्रैल को पहुंचेगी केदारनाथ

  • 27 अक्टूबर को बंद किए गए थे मंदिर के कपाट

इससे पहले  बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख 26 जनवरी को ही तय कर दी गई थी। बद्रीनाथ धाम के कपाट  27 अप्रैल की सुबह 7.10 बजे खोल दिए जाएंगे। मंदिर के कपाट खोलने से पहले गाड़ू घड़ा तेल कलश की यात्रा 12 अप्रैल से शुरू होगी। 


चारों धाम के मंदिर शीतकाल में हो जाते हैं बंद

गौरतलब है कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री, चारों धाम के मंदिर शीतकाल में भक्तों के लिए बंद कर दिए जाते हैं, क्योंकि यहां बर्फबारी के कारण ठंड काफी अधिक बढ़ जाती है। ठंड का मौसम बीतने पर  इन चारों मंदिरों के कपाट भक्तों के लिए खोले जाते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia