चारधामः चार दिन तक केदार घाटी में मौसम खराब रहने की आशंका, रजिस्ट्रेशन पर 8 मई तक लगी रोक

चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से केदारनाथ समेत कई इलाकों में जहां एक ओर लगातार भारी बर्फबारी हो रही है, वहीं दूसरी ओर हर दिन ग्लेशियर टूट रहे हैं। जिसके कारण केदारनाथ धाम जाने वाला मार्ग बाधित हो रहा है।

चार दिन तक केदार घाटी में मौसम खराब रहने के अनुमान पर रजिस्ट्रेशन पर 8 मई तक रोक लगी
चार दिन तक केदार घाटी में मौसम खराब रहने के अनुमान पर रजिस्ट्रेशन पर 8 मई तक रोक लगी
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा में मौसम लगातार रुकावटें डाल रहा है। अब एक बार फिर अगले चार दिन तक केदार घाटी में मौसम खराब रहने की आशंका जताई गई है। जिसके चलते उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण पर 8 मई तक रोक लगा दी है। इससे पहले खराब मौसम के कारण 3 मई को यात्रा रोकनी पड़ी थी।

केदारनाथ में मौसम लगातार बिगड़ता जा रहा है। बारिश हो रही है, भारी बर्फबारी लगातार जारी है। इतना ही नहीं इस बीच लगातार यात्रा मार्ग पर ग्लेशियर टूट रहे हैं, इस कारण यात्रियों को सुरक्षित करने और मार्ग को सुचारू करने में काफी दिक्कतें सामने आ रही हैं। आज सिर्फ 4,100 तीर्थयात्रियों को धीरे-धीरे केदारनाथ रवाना किया जा सका।


चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से उत्तरकाशी, चमोली में जहां एक ओर लगातार भारी बर्फबारी हो रही है, वहीं दूसरी ओर हर दिन ग्लेशियर टूट रहे हैं। जिसके कारण केदारनाथ धाम जाने वाला मार्ग बाधित हो रहा है। कल भैरव और कुबेर गदेरे में ग्लेशियर के टूटने से यात्रा मार्ग बाधित हो गया था, जिसके बाद यात्रा रोकनी पड़ी थी।

बर्फबारी कम होने पर डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ और पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह रास्ता तैयार किया है। इसके बाद सीढ़ीनुमा रास्ता बनाकर तीर्थयात्रियों का आवागमन शुरू हो पाया है। लेकिन अब एक बार फिर केदार घाटी में मौसम खराब होने की आशंका जताई गई है, जिसका असर यात्रा पर पड़ना तय है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia