चारधाम: यात्री कृपया ध्यान दें! इस सेंटर पर कुछ समय के लिए रजिस्ट्रेशन रुका, भारी भीड़ के बीच यहां पहुंचे लोग परेशान

डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि जैसे ही रजिस्ट्रेशन शुरू होगा सबको जानकारी दी जाएगी। साथ ही यहां से बस की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए आज पुलिस, आरटीओ विभाग और इससे जुड़े अन्य समितियों के साथ बैठक की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चारधाम यात्रा में भारी भीड़ के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड ऋषिकेश पहुंचे श्रद्धालू परेशान हैं। भीड़ की वजह से यहां यात्रियों को आगे जाने से रोक दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र नेगी ने बताया, "यहां ऋषिकेश बस टर्मिनल पर रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है, अभी स्लॉट खाली नहीं हैं, इसलिए रजिस्ट्रेशन कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।"

डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि जैसे ही रजिस्ट्रेशन शुरू होगा सबको जानकारी दी जाएगी। साथ ही यहां से बस की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए आज पुलिस, आरटीओ विभाग और इससे जुड़े अन्य समितियों के साथ बैठक की है।


इससे पहले शनिवार को रूद्रप्रयाग में भी ऐसा देखने को मिला था। सर्किल ऑफिसर प्रमोद कुमार ने कहा था, केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते पुलिस और ITBP के द्वारा श्रद्धालुओं को आज सुबह 10 बजे के बाद सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया गया। यात्रियों को आज यानी रविवार सुबह 4 बजे से धाम के लिए आगे की यात्री करने इजाजत दी गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */