छत्तीसगढ़: BJP ने तेज किया चुनावी अभियान, 7 जुलाई को राज्य के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, बीते दिनों अमित शाह भी आए थे

प्रधानमंत्री मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे है। अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी साइंस कॉलेज ग्राउंड में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इस साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर बीजेपी ने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है। बीजेपी के बड़े नेताओं ने छत्तीसगढ़ में डेरा जमाना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे है। अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी साइंस कॉलेज ग्राउंड में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी के दौरे के एक दिन पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, शिक्षा मंत्री धनेंद्र प्रधान के भी छत्तीसगढ़ आने की संभावना जताई जा रही है।

अभी हाल ही में 22 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा हुआ था। उसके बाद 30 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दौरा किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia