छत्तीसगढ़ चुनाव: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

इससे पहले आम आदमी पार्टी उमीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है। आम आदमी पार्टी अब तक कुल 33 सीटों पर अपने उमीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है। 7 नवंबर को पहले चरण के वोट डाले जाएंगे। इसे देखते हुए पार्टियां अब अपने उमीदवारों की सूची जारी है। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी। अपनी इस तीसरी लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 11 विधानसभा सीटों के उमीदवारों के नामों को एलान किया है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी उमीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है। आम आदमी पार्टी अब तक कुल 33 सीटों पर अपने उमीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे वहीं बाकी के चार राज्यों में एक एक चरण में चुनाव कराए जाएंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां पहले चरण के लिए सात नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं दूसरी तरफ मतों की गिनती सभी राज्यों के साथ तीन दिसंबर को होगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia