छत्तीसगढ़ चुनाव: राहुल गांधी बोले- 'जब इस्तेमाल करें मताधिकार, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार कांग्रेस की भरोसे की सरकार'
राहुल गांधी ने लोगों से वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार।

आज छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग है। छत्तीसगढ़ की 20 में से 10 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। बाकी की 10 सीटों पर 8 बजे मतदान शुरू हुआ। इस बीच राहुल गांधी ने लोगों से वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जब इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, याद रहे, छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार।
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ को गारंटी:
✅किसानों का कर्ज़ माफ
✅20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी
✅भूमिहीनों को ₹10,000/वर्ष
✅धान पर ₹3,200 MSP
✅तेंदूपत्ता पर ₹6,000/बोरा
✅तेंदूपत्ता के लिए ₹4000/वर्ष बोनस
✅200 यूनिट बिजली फ्री
✅गैस सिलेंडर पर ₹500 सब्सिडी
✅KG से PG तक मुफ्त शिक्षा
✅₹10 लाख तक मुफ्त इलाज
✅17.5 लाख परिवारों को आवास
✅जातिगत जनगणना
हम जो कहते हैं, वो कर के दिखा देते हैं!
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia