छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट कब होगी जारी? राज्य के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने बताया
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने जानकारी देते हुए बताया कि कल इसको लेकर बैठक हुई थी। आज-कल में छत्तीसगढ़ की सूची (अगली) आ जाएगी। आज (बुधवार 18 अक्टूबर) कांग्रेस की CEC की बैठक 9 बजे से 4 बजे तक है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपनी दूसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी में है। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने जानकारी देते हुए बताया कि कल इसको लेकर बैठक हुई थी। आज-कल में छत्तीसगढ़ की सूची (अगली) आ जाएगी। आज (बुधवार 18 अक्टूबर) कांग्रेस की CEC की बैठक 9 बजे से 4 बजे तक है। इसमें राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर चर्चा होगी।
वहीं, टीएस सिंह देव ने कहा कि आलाकमान के पास फाइनल फैसला है, कुछ दिन में लिस्ट जारी हो जानी चाहिए।
बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीते 15 अक्टूबर को नवरात्र के पहले दिन प्रत्याशियों की पहली लिस्ट सार्वजनिक की। कांग्रेस ने पहली सूची के जरिए 30 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia