छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सलियों को भारी नुकसान की खबर
बीजापुर के गंगालूर इलाके के एंड्री के जंगलों में ये मुठभेड़ हुई है। एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। बीजापुर के गंगालूर इलाके के एंड्री के जंगलों में ये मुठभेड़ हुई है। एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है।
पुलिस के अनुसार, गंगालूर थाना क्षेत्र में बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी जंगल में माओवादियों के खिलाफ अभियान चल रहा था। इस अभियान में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम शामिल थी। अभियान के दौरान माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। दोनों तरफ से गोलीबारी की खबरें आ रही हैं। इलाके को खंगाला जा रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia