छत्तीसगढ़: गरियाबंद के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपये का इनामी मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण भी शामिल है, जो नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी (CC) का सदस्य था और ओडिशा स्टेट कमेटी (OSC) का सचिव रह चुका है।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर इलाके में एक बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाई में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गरियाबंद ई-30, एसटीएफ और सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए, जिनमें से दो शीर्ष वांछित कमांडर भी शामिल हैं।

मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपये का इनामी मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण भी शामिल है, जो नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी (CC) का सदस्य था और ओडिशा स्टेट कमेटी (OSC) का सचिव रह चुका है।

मुठभेड़ अब भी जारी, सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर

मिली जानकारी के अनुसार, मैनपुर के घने जंगलों में अब भी रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

25 लाख का इनामी प्रमोद भी मारा गया

मारे गए अन्य नक्सलियों में 25 लाख रुपये का इनामी प्रमोद भी शामिल है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार प्रमोद कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहा है और उस पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी।


भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद

मुठभेड़ स्थल से 10 हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें 7 ऑटोमेटिक हथियार शामिल हैं। इसके अलावा नक्सलियों के शिविर से भारी मात्रा में अन्य सामान भी बरामद हुआ है, जिसमें विस्फोटक, वायरलेस सेट, दवाइयां, डॉक्यूमेंट्स और नक्सली साहित्य शामिल है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि मैनपुर के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सली जमा हुए हैं। इसके बाद गरियाबंद ई-30, एसटीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। जैसे ही बल जंगल के भीतर पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia