छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में चल रहा ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन अभी चल रहा है और अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।

प्रतीकात्मक तस्वीर
i
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में जारी है।

नक्सल विरोधी अभियान के दौरान भिड़ंत

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों की टीम को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में रवाना किया गया था। जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई।


मुठभेड़ अब भी जारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इलाके में गोलाबारी जारी है और दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है ताकि नक्सली भाग न सकें।

नक्सल प्रभावित इलाकों में फिर बढ़ी हलचल

बीजापुर, छत्तीसगढ़ के सबसे नक्सल प्रभावित जिलों में से एक है। यहां अक्सर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है। पिछले कुछ महीनों में पुलिस और केंद्रीय बलों ने इस क्षेत्र में कई नक्सल विरोधी अभियान तेज किए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia