छत्तीसगढ़: नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा- हम मिलकर करेंगे काम, बहुत अच्छा होगा परिणाम

छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि आज भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं और हम मुख्यमंत्री के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेंगे। हम सब मिलकर काम करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव रायपुर हवाई अड्डे पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा, "एक बड़ी जिम्मेदारी का एहसास होता है, हमेशा कांग्रेस पार्टी के साथ काम करने का मौका मिला। हाई कमान ने जब भी कोई जिम्मेदारी दी उसे अपनी क्षमताओं के आधार पर निभानी की कोशिश की है। हम मिलकर काम करेंगे तो बहुत अच्छा परिणाम मिलेगा।"

उन्होंने आगे कहा कि आज भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं और हम मुख्यमंत्री के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेंगे। हम सब मिलकर काम करेंगे।

बता दें कि, बुधवार को दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक रखी गई थी। इस बैठक में सीएम भूपेश, टीए सिंह देव समेत छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता मौजूद थे। वहीं इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। बैठक में कल टीएस सिंह देव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया। जिसके बाद सीएम भूपेश ने ट्विटकर उन्हें बधाई दी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;