छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को फिर मिली सफलता, मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढेर

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद के साथ तीन शव बरामद किए हैं। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर के जंगलों में मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद के साथ तीन शव बरामद किए हैं। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर के जंगलों में मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि बीजापुर और नारायणपुर इलाके में हाल ही में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए बड़े अभियान के बाद रविवार को 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया था। इनमें से छह नक्सलियों पर कुल 11 लाख रुपए का इनाम था। सभी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ के डीआईजी देवेंद्र सिंह नेगी के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।

अधिकारी ने कहा था, "रविवार को 22 व्यक्तियों ने माओवादी विचारधारा को त्याग दिया है और मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। हम उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं। बीजापुर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पूरे क्षेत्र में नए शिविर स्थापित कर रहे हैं और साथ ही सड़कों और स्वास्थ्य सुविधाओं सहित बुनियादी ढांचे में भी सुधार कर रहे हैं। नतीजतन, जनता की धारणा बदल रही है और अधिक लोग प्रशासन के साथ जुड़ रहे हैं। इन शिविरों की स्थापना का पूरे क्षेत्र पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।"

गौरतलब है कि 20 मार्च को छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को मार गिराया था। मुठभेड़ में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड का एक जवान भी शहीद हो गया था।

वहीं, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा के अलावा सुरक्षाबलों ने कांकेर में मुठभेड़ के दौरान चार नक्सलियों को मार गिराया था। कुल मिलाकर सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को ढेर किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia