छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सलियों के IED धमाके में CRPF के दो जवान घायल, एक की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट में CRPF के दो जवान घायल हो गए। बारसूर मार्ग पर हुए इस धमाके में एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और सुरक्षाबल इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के दो जवान घायल हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी है।  विस्फोट उस समय हुआ जब CRPF की एक टीम बारसूर मार्ग पर अभियान पर थी। घटना वाली जगह जिले मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर है।

विस्फोट में घायल दो जवानों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल जवानों को प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर ले जाने की योजना बनाई जा रही है, ताकि उन्हें बेहतर चिकित्सा मिले।

दंतेवाड़ा जिला, विशेष रूप से बस्तर इलाका, नक्सलवादी गतिविधियों के लिए जाना जाता है, जहां ऐसे आईईडी हमले समय-समय पर होते रहते हैं। सुरक्षा बलों को जंगलों और ग्रामीण इलाकों में आईईडी का सामना करना पड़ता है।

आईईडी विस्फोट के बाद स्थानीय पुलिस नेतृत्व और जिला प्रशासन ने इलाके में पैनी निगरानी बढ़ा दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia