छत्तीसगढ़: कल से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, CM बघेल बोले- उम्मीद है युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा

योजना का लाभ उन्हीं बेरोजगार युवाओं को मिलेगा जिनके परिवार की आय ढाई लाख रुपये सालाना से कम हेागी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को हर माह 2500 रुपये का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए कल से यानी 1 अप्रैल से हर महीने ढाई हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत हो जाएगी। योजना के शुरू होने से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, "हमारा हाथ, युवाओं के साथ। छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है। पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा। आशा है यह भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।"

किन युवाओं को दिया जाएगा बेरोजगारी भत्ता?

इस योजना का लाभ उन्हीं बेरोजगार युवाओं को मिलेगा जिनके परिवार की आय ढाई लाख रुपये सालाना से कम हेागी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को हर माह 2500 रुपये का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में जाएगा। बेरोजगार युवाओं को साथ ही कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता दी जाएगी।


बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए नियम किया है?

योजना का लाभ लेने वाले आवेदक के पूरे परिवार की आय सलाना 2.50 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। परिवार से तात्पर्य पति-पत्नी, 18 वर्ष से कम आयु के आश्रित बच्चे और आश्रित माता-पिता से है। बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है। योजना के लिए आवेदन किए जाने वाले वर्ष के 1 अप्रैल को आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम हायर सेकेण्डरी यानी 12वीं कक्षा पास हो। साथ ही छत्तीसगढ़ के किसी भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पंजीकृत हो और आवेदन के वर्ष की 1 अप्रैल की स्थिति में हायर सेकेण्डरी या उससे अधिक योग्यता से उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो।

इस योजना का लाभ उन्हीं आवेदकों को मिलेगा जिनकी स्वयं की आय का कोई स्रोत न हो और आवेदक के परिवार के सभी स्रोतों से वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से अधिक न हो। पारिवारिक आय हेतु तहसीलदार या उससे उच्च राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र बेरोजगारी भत्ता की आवेदन तिथि से एक वर्ष के अंदर ही बना हो।

बजट में सीएम बघेल ने योजना की घोषणा की थी

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने 6 मार्च को बजट में बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम हैं उन्हें 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 31 Mar 2023, 10:32 AM