चीन के साथ झड़प में भारतीयों की शहादत पर मोदी की चुप्पी को लेकर पी चिदंबरम ने उठाया सवाल

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। साथ उन्होंने इस मामले पर अभी तक रक्षा मंत्रालय या सेना की तरफ से कोई बयान न आने पर भी विस्मय जताया है।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि अगर आर्मी के व्हाट्सऐप ग्रुप पर दोपहर 12.62 बजे मैसेज नहीं आता तो पता भी नहीं चलता कि लद्दाख में सीमा रेखा पर क्या हुआ। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने तो बयान जारी कर दिया लेकिन देश अभी तक रक्षा मंत्रालय और सेना की तरफ से अधिकारिक बयान का इंतजार कर रहा है। उन्होंने पूछा है कि “क्या यह बयान आज रात आएगा?”


एक के बाद एक ट्वीट में पी चिदंबरम ने आगे कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के मुद्दे पर 5 मई से एक खामोशी अख्तियार कर रखी है। उन्होंने विस्मय जताया है कि कल्पना कर सकते हैं कि देश में विदेशी सैनिक घुस आएं और कोई राष्ट्र प्रमुख 7 सप्ताह से चुप्पी साधे रहे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */