लद्दाख में LAC के पास भारतीय सीमा में पकड़ा गया चीनी सैनिक, पूछताछ जारी

न्यूज एजेंसी ने भारतीय सेना के हवाले से बताया है कि इस चीनी सैनिक को चुसुल सेक्टर में गुरुंग घाटी के पास पकड़ा गया है। ये घटना 8 जनवरी की बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान इस चीनी सैनिक ने बताया कि वो रास्ता भटक कर आ गया था। खबरों की माने तो अभी भारतीय सेना उस सैनिक से पूछताछ कर रहे हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

लद्दाख स्थित भारत-चीन सीमा से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना ने चीनी सैनिक को दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि ये चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घूम रहा था। न्यूज एजेंसी ने भारतीय सेना के हवाले से बताया है कि इस चीनी सैनिक को चुसुल सेक्टर में गुरुंग घाटी के पास पकड़ा गया है।

पूछताछ के दौरान इस चीनी सैनिक ने बताया कि वो रास्ता भटक कर आ गया था। खबरों की माने तो अभी भारतीय सेना उस सैनिक से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ से संतुष्ट होने के बाद ही इस सैनिक को चीनी अधिकारियों को सौंपा जाएगा।

ये घटना 8 जनवरी की बताई जा रही है। चीनी सैनिक को पैंगोंग झील के दक्षिण छोर से पकड़ा गया है। गौरतलब है कि LAC के दोनों ओर भारत और चीन के सैनिक पिछले साल से ही तैनात हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia