सिनेजीवन: 'मालिक' की रिलीज डेट बदली और सैफ बोले- दिलचस्प है 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' में 'चोर' का किरदार निभाना

फिल्म 'मालिक' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके बाद दर्शकों को अब इस फिल्म का और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

'मालिक' की रिलीज डेट बदली, अब इस दिन देखने होगी रिलीज

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल चुक माफ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं 'मालिक' में गैंगस्टर रोल को लेकर भी सुर्खियों में हैं। फैंस उनकी फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं। 'मालिक' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके बाद दर्शकों को अब इस फिल्म का और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। 

मेकर्स ने पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया था, जिसमें राजकुमार गाड़ी के ऊपर खड़े हुए हैं और हाथ में बंदूक भी पकड़ी हुई है। इस पोस्टर के ऊपर टैगलाइन है- 'मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं।' इस पोस्टर के साथ रिलीज डेट का भी एलान किया गया था।

मेकर्स ने कैप्शन में लिखा था, "पूरे प्रदेश और देश पर राज करने आ रहे हैं मालिक! 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में राजकुमार राव मालिक के रूप में आने के लिए तैयार हैं।''

लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। यह फिल्म अब 11 जुलाई को रिलीज होगी, यानी राजकुमार राव का रौब, रुतबा और राज 'मालिक' के जरिए जुलाई में देखने को मिलेगा।

दिलचस्प है 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' में 'चोर' का किरदार निभाना: सैफ अली खान

बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार सैफ अली खान अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ में एक चोर के किरदार में नजर आएंगे। सैफ ने बताया कि सिस्टम से बाहर काम करने वाले किरदार को निभाना दिलचस्प होता है। चोर का किरदार निभाना भी मजेदार है। 

फिल्म में सैफ अली के किरदार का नाम रेहान रॉय है, जो 500 करोड़ के हीरे को चुराने की योजना बनाता है। अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित सैफ ने कहा, "चोर का किरदार निभाना बहुत दिलचस्प है। रेहान एक ऐसा व्यक्ति है जो सिस्टम को चुनौती देता है, नियमों को तोड़ता है। इसे देखना, पढ़ना और निभाना रोमांचक है।"

सैफ ने बताया कि रेहान हिम्मती है, जो अपने परिवार को मानता है। अभिनेता ने बताया, “ रेहान नियम तोड़ता है, लोगों को ठगता है, चोरी करता है, लेकिन दिल से विनम्र है और परिवार को तवज्जो देता है और किरदार की इसी खास बात ने मुझे प्रेरित किया।“

अभिनेता ने आगे बताया, "आपको ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ जैसे प्रस्ताव हर रोज नहीं मिलते। यह एनर्जी से भरी एक दुनिया है, जिसमें माफिया डॉन, हाई ऑक्टेन एक्शन, किसी म्यूजियम को लूटने की कहानी को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। रेहान का किरदार शानदार है, फिल्मांकन इतना मजेदार था कि जब मैं घर पहुंचता था, तो मुझे वापस सेट पर आने की उत्सुकता रहती थी और मुझे पता था कि जब यह खत्म होगा तो इसकी कमी खलेगी और अजीब लगेगा।"

सैफ ने आगे बताया, "मुझे लगता है कि आमतौर पर एक्टर्स ऐसा सोचते हैं कि किसी शूटिंग के खत्म होने पर उससे बाहर कैसे निकलें, लेकिन मेरे दिमाग में है कि मुझे इसकी शूटिंग में बहुत मजा आया।"


ऋतिक को पसंद आया कुणाल का 'ज्वेल थीफ' वाला 'पुलिस' लुक, तारीफ में कह दी ये बात

‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में पुलिस की भूमिका निभा रहे कुणाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी टीम की तारीफ की। वहीं, ऋतिक रोशन ने कुणाल की पोस्ट पर रिएक्ट कर बताया कि उन्हें कुणाल का लुक पसंद आया। 

‘ज्वेल थीफ’ में कुणाल कपूर के किरदार का नाम विक्रम पटेल है। कुणाल कपूर ने फिल्म के किरदार से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते हुए टीम के लिए प्यारा सा नोट भी लिखा। तस्वीरों में वह सेट पर हाथ में बंदूक थामे स्वैग में नजर आए।

कुणाल कपूर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए अभिनेता और उनके खास दोस्त ऋतिक रोशन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “लव द लुक।”

कुणाल कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी टीम की तारीफ की। अभिनेता ने सैफ की प्रशंसा करते हुए लिखा, “‘ज्वेल थीफ’ को चमकाने वाले सभी लोगों का शुक्रिया! सैफ, एक बेहतरीन सह-कलाकार हैं, जिन्होंने सेट पर काम को और भी सहज बना दिया। वह शूट को काम की बजाय एक गेम की तरह बना देते थे।"

विवादों के बीच रिलीज हुई ‘फुले’, पत्रलेखा बोलीं- ‘आप निराश नहीं होंगे’

शिक्षक, समाज सुधारक ज्योतिराव गोविंदराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म ‘फुले’ विवादों के बीच शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में पत्रलेखा ने 'सावित्रीबाई फुले' की भूमिका निभाई है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ उन्होंने फैंस से फिल्म देखने की अपील की और कहा कि उनके हाथ निराशा नहीं लगेगी।

फिल्म से जुड़े एक पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “हमारी फिल्म ‘फुले’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आप लोग प्लीज इसे देखने जाइए, मैं आपको आश्वासन देती हूं कि आप निराश नहीं होंगे।“

फिल्म निर्देशक अनंत महादेवन का आभार जताते हुए अभिनेत्री ने आगे लिखा, “मुझ पर विश्वास करने के लिए अनंत सर का धन्यवाद। आपकी फिल्म के सेट पर एक एक्टर के तौर पर शामिल होकर खुशी हुई।“

पत्रलेखा ने प्रतीक गांधी की तारीफ करते हुए लिखा, “आप सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं प्रतीक, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप उन सबसे अच्छे और विनम्र लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं जानती हूं और मुझे आपको अपना दोस्त कहने पर गर्व है।“

इसके साथ ही अभिनेत्री ने टीम के अन्य सदस्यों का भी आभार जताया।

'फुले' सामाजिक कार्यकर्ता ज्योतिराव गोविंदराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने जातिगत भेदभाव के खिलाफ और महिलाओं के शिक्षा के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी थी।


धर्मेंद्र ने पुरानी यादें की ताजा, शेयर की बारिश में पालतू डॉग संग पहाड़ों में घूमने की तस्वीर

बॉलीवुड के 'ही मैन' धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी खास यादों को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इस कड़ी में उन्होंने पुरानी यादों से जुड़ी एक यादगार तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह बारिश में अपने पालतू डॉग के साथ पहाड़ों पर घूमते नजर आ रहे हैं।

फोटो में धर्मेंद्र ने रेनकोट पहना हुआ है और पहाड़ों पर बारिश का लुत्फ उठा रहे हैं। वह कैमरे की ओर हंसते हुए पोज दे रहे हैं। इस फोटो में उनका प्यारा पालतू डॉग भी नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- "मेरी शानदार यादें, बारिश में अपने प्यारे डॉग के साथ पहाड़ियों पर घूमना।"

इसके अलावा, उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया। एक्टर ने अपने दूसरे पोस्ट में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और लिखा- ''मैं इस अमानवीय  घटना की निंदा करता हूं, मेरा दिल पहलगाम में हुई क्रूरता के लिए रो रहा है। मैं पूरी दुनिया में शांति, प्रेम और मानवता के लिए प्रार्थना करता हूं।''

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia