SIR पर टकराव: अभिषेक बनर्जी ने EC पर लगाए गंभीर आरोप- नहीं दिया कोई जवाब, दिखाई उंगली तो मैंने कहा नीचे करो

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि टीएमसी के 10 सांसदों और पश्चिम बंगाल सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से मुलाकात की और करीब ढाई घंटे बातचीत की। इस दौरान उठाए गए सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं मिल पाया।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि देश में अब EVM के बजाय 'सॉफ्टवेयर और एल्गोरिदम' के जरिए वोटर लिस्ट में हेरफेर कर वोट चोरी की जा रही है।

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि टीएमसी के 10 सांसदों और पश्चिम बंगाल सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से मुलाकात की और करीब ढाई घंटे बातचीत की। इस दौरान उठाए गए सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं मिल पाया।

इस दौरान एक और घटना को लेकर अभिषेक बनर्जी ने ज्ञानेश कुमार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने उनसे उंगली उठाकर बात करने की कोशिश की। लेकिन मैंने उनसे साफ कह दिया कि उंगली को नीचे करके बात करिए।


उन्होंने आगे कहा कि ज्ञानेश कुमार आप मनोनीत हैं, जबकि हम निर्वाचित प्रतिनिधि हैं। हम किसी के दास या गुलाम नहीं हैं। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उन्हें इस संस्था और देश को बर्बाद करने के मिशन पर भेजा गया है. उन्होंने ढाई घंटे चली बैठक की CCTV फुटेज सार्वजनिक करने की चुनौती भी दी और दावा किया कि बैठक में वही बोलते रहे।

पश्चिम बंगाल में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर टीएमसी और चुनाव आयोग आमने-सामने हैं। इस प्रक्रिया के तहत अब तक 58.2 लाख से ज्यादा नाम मतदाता सूची से हटाए जा चुके हैं। इसी को लेकर टीएमसी का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में, नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से मिला।