दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच झड़प, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, इलाके में तनाव

दो गुटों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद जमकर मारपीट हुई और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करने लगे।

फोटो: Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के जहांगीरपुरी में मंगलवार रात दो समुदायों के बीच पथराव की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। घटना जहांगीरपुरी के जे ब्लॉक में हुई। यहां पहले से ही रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक तनाव देखा गया था।

सूत्रों के मुताबिक, दो गुटों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद जमकर मारपीट हुई और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करने लगे।

घटना के एक सीसीटीवी फुटेज को आईएएनएस ने एक्सेस किया। इस फुटेज में लोगों को एक-दूसरे पर पथराव करते हुए देखा जा सकता है। घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia