उत्तरकाशी में भारी बारिश के बाद फटा बादल, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, गंगोत्री हाईवे बंद, अलर्ट जारी

उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं बादल फटने के कारण हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर नदियों का जलस्तर और उफान पर आ गया और बाढ़ जैसी स्थिति कई इलाकों में बन गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना सामने आई है। इस आफत से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण एक मकान के गिरने से उसमें सो रही एक ही परिवार की दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई। इस दौरान कई सड़कें बंद हो गई हैं और गंगोत्री हाइवे भी बंद हो गया है। क्षेत्र में बचाव कार्य अभी भी जारी है।

राज्य आपदा परिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी के मांडव गांव में बादल फटने से घरों में मलबा घुस आया। उज्जेली क्षेत्र में तैनात टीम ने नाले से पानी आने के कारण मांडव गांव में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुये कुछ लोगों को बाहर निकाला। इस बीच मानपुर-मुस्टिकसौर, संग्राली माही डांडा, और उत्तरोंन इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है। धरासू-गंगोत्री राजमार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गया है, जहां राहत कार्य जारी हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia