सिक्किम में बादल फटने से तबाही, सेना के 23 जवान लापता, तलाशी अभियान जारी

रक्षा पीआरओ ने बताया कि बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई। कुछ सैन्य प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं। सेना के 23 कर्मियों के लापता होने की सूचना है। तलाशी अभियान जारी है।

सिक्किम में बादल फटने से तबाही, सेना के 23 जवान लापता।
सिक्किम में बादल फटने से तबाही, सेना के 23 जवान लापता।
user

नवजीवन डेस्क

सिक्किम के सिंगतम में बादल फटने के बाद तबाही की खबर सामने आई है। पूरे इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने स्थिति का जायजा लिया।

सिक्किम में बादल फटने से तबाही, सेना के 23 जवान लापता, तलाशी अभियान जारी

उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई। रक्षा पीआरओ ने बताया कि घाटी में कुछ सैन्य प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं और विवरण की पुष्टि करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि सेना के 23 कर्मियों के लापता होने की सूचना है और कुछ वाहनों के कीचड़ में डूबे की भी खबर है। पीआरओ ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है।

सिक्किम में बादल फटने से तबाही, सेना के 23 जवान लापता, तलाशी अभियान जारी

बादल फटने के बाद इलाके से तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं। इलाके में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। नदी में पानी का तेज बहाव देखा गया। तस्वीरों में कुछ इमारतें पानी में डूबी हुई नजर आ रही हैं। कुछ सकड़ें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

सिक्किम में बादल फटने से तबाही, सेना के 23 जवान लापता, तलाशी अभियान जारी

बादल फटने और बाढ़ जैसे हालात बनने से कितनी तबाही हुई है, इसका आंकलन किया जा रहा है। इलाके में बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सिक्किम में बादल फटने से तबाही, सेना के 23 जवान लापता, तलाशी अभियान जारी

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia