उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में फटा बादल, मची तबाही, कई लोग लापता, राहत और बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी से दिल को दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां हर्षिल के धराली में बादल फटा, जिससे तबाही मच गई। इस हादसे में कई लोगों के मलबे में दबने की सूचना है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली के पास खीर गंगा नदी के ऊपर बादल फटने से उसमें बाढ़ आ गयी जिससे वहां स्थित 20 और 25 होटल और होम स्टे के बहने, 10 और 12 लोगों के लापता होने की सूचना है। वहीं इस हादसे में अभी तक 5 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 100 से ज्यादा लोग वहां फंसे हुए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर बताया कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए राज्य आपदा प्रतिवादन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल तथा जिला प्रशासन की टीम युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं ।

इस संबंध में उन्होंने कहा कि उनका संपर्क लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से बना हुआ है और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है। उन्होंने हादसे में हुए भारी नुकसान पर दुख जताया है।धराली गंगोत्री धाम का प्रमुख पड़ाव है।


एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी राजेश पंवार ने बताया कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र के ऊपर बादल फटा जिस कारण नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गयी ।

भारतीय सेना ने जारी किया बयान

भारतीय सेना ने एक बयान में कहाकि आज दोपहर लगभग 1:45 बजे, हर्षिल स्थित भारतीय सेना शिविर से लगभग 4 किलोमीटर दूर, धराली गाँव के पास भूस्खलन हुआ. भारतीय सेना ने तत्परता से प्रतिक्रिया देते हुए, 150 कर्मियों को तैनात किया जो 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गए और तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। अब तक 15-20 लोगों को सफलतापूर्वक निकाला जा चुका है, खोज और बचाव कार्य जारी हैं।


जानकारी के मुताबिक, बाढ़ का पानी कई होटलों में घुस गया है। बाढ़ के पानी के साथ मलबा भी घरों, दुकनों में घुस गया है। बताया जा रहा है कि जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia