जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही, अब तक 4 शव मिले, 30 से 40 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के चपेट में आ ने से करीब 30 से 40 लोग लापता हैं। पुलिस, सेना और आपदा राहत बल घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को बादल फटने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई और कई लापता हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बादल फटने की घटना किश्तवाड़ जिले के दचान इलाके में हुई।

किश्तवाड़ में दचान क्षेत्र के होन्जर गांव में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हैं। उन्होंने कहा, "चार शव बरामद कर लिए गए हैं। भारी बारिश से इलाके में बचाव कार्य में बाधा आ रही है। अभी लापता लोगों की सही संख्या का पता नहीं है, लेकिन खबरों की माने तो संख्या 30 से 40 तक हो सकती है।


पुलिस सूत्रों ने कहा , "पुलिस, सेना और आपदा राहत बल इलाके में पहुंच गए हैं और बचाव अभियान जारी है।"


जिला पुलिस किश्तवाड़ ने ट्वीट कर हादसे की जानकारी दी और हेल्पलाइन नंबर जारी किया। पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'किश्तवाड़ में भारी बारिश को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति में लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। एसएसपी किश्तवाड़- 9419119202, एडिशनल एसपी किश्तवाड़- 9469181254, डिप्टी एसपी मुख्यालय- 9622640198, एसडीपीओ एथोली- 9858512348, SHOP PS किश्तवाड़- 9149695883, SHO चतरू- 9906253546, SHO एथोली- 9419214272, PCR किश्तवाड़- 9906154100, ERSS 112'

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia