जम्मू कश्मीर के रामबन में बादल फटने से तबाही, कई घर दबे, 3 लोगों की मौत, कई लोगों के लापता होने की भी खबर

रामबन जिले के राजगढ़ इलाके में शनिवार को ऊपरी इलाकों में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आई बाढ़ जैसी स्थिति में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के राजगढ़ इलाके में शनिवार को ऊपरी इलाकों में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आई बाढ़ जैसी स्थिति में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

प्रशासन के मुताबिक तेज बारिश और पानी का बहाव इतना तेज था कि कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें से कुछ पूरी तरह बह गए। स्थिति गंभीर देखते हुए तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर अस्थायी राहत शिविरों में ठहराया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टीमें भी प्रभावित इलाकों में भेजी जाएंगी।

गौरतलब है कि इससे पहले 14 अगस्त को किश्तवाड़ जिले के चिशोटी गांव में भी बादल फटने की घटना हुई थी, जिसमें कम से कम 60 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल व लापता हो गए थे। उस समय तेज फ्लैश फ्लड्स ने श्रद्धालुओं के कैंप, मकान और पुल बहा दिए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia