जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से भीषण तबाही, 10 से ज्यादा घरों को पहुंचा नुकसान, राहत अभियान जारी
डोडा और आस-पास के ऊंचाई वाले इलाकों में करीब दर्जनभर मकानों को नुकसान पहुंचा है। इलाके में राहत-बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच डोडा में बादल फटने की घटना सामने आई है। डोडा जिले के थाथरी उप-मंडल में बादल फटने से भारी तबाही मची है। जानकारी के मुताबिक, 10 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इलाके में राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल जनहानि की कोई खबर नहीं है।
भारी बारिश से कई लिंक सड़कों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्से भूस्खलन, मडस्लाइड्स की वजह से बंद हो गए हैं। राहत-बचाव टीमें प्रभावित इलाकों में तैनात हैं। राहत-बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें
डोडा जिले में लगातार बारिश के बाद कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन बेल्ट में जगह-जगह पत्थर गिरने और भूस्खलन से यातायात रोक दिया गया। प्रशासन ने लोगों से हाई-रिस्क जोन से दूर रहने की अपील की है।
भारी बारिश-भूस्खलन से सड़कों-घरों को नुकसान
रामबन जिले के मारोग, डिगडोल, बैटरी चश्मा और केला मोड़ जैसे संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन के बाद आवागमन रोक दिया गया। NDRF, SDRF और पुलिस हाई अलर्ट पर हैं।
लिंक सड़कों को पहुंचा नुकसान: जंगलवार–थाथरी समेत कई ग्रामीण सड़कें बंद हैं। कोंगा और थाथरी के पास भूस्खलन हुआ है। पाडर रोड का हिस्सा ट्रेठ नाला के पास बह गया है।
डोडा और आस-पास के ऊंचाई वाले इलाकों में करीब दर्जनभर मकानों को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी शरण और सहायता की प्रक्रिया शुरू की है।
नदियां उफान पर
चेनाब बेसिन में बाढ़ का असर दिखा और इसकी सहायक कलनई नदी सुबह से ही उफान पर हैं। प्रशासन ने जलधाराओं, नालों और कटाव-प्रवण इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है।
डोडा में कितनी बारिश दर्ज की गई?
डोडा में भद्रवाह मौसम स्टेशन ने कल 100 मिमी और आज दोपहर 11:30 बजे तक 78 मिमी बारिश दर्ज होने की सूचना दी है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जिले में कितनी भारी बारिश हुई है।
पिछले एक हफ्ते से है बुरा हाल
पिछले एक हफ्ते में जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में, खासकर किश्तवाड़ और कठुआ में बादल फटने/फ्लैश फ्लड की घटनाएं दर्ज की गई हैं। क्षेत्र में मूसलाधार को देखते हुए प्रशासन बार-बार अलर्ट जारी कर रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 26 Aug 2025, 1:44 PM