आसमान से बरसी आफत! जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में फटा बादल, हाईवे बंद, कई सड़कें बहीं

बादल फटने की वजह से बाढ़ आ गई है, जिस वजह से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। इतना ही नहीं कई सड़कें बह गई हैं। भारी बारिश की वजह से यहां पर हाईवे भी ठप हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल इलाके में बादल फटने की वजह से भारी तबाही हुई है। बादल फटने की वजह से बाढ़ आ गई है, जिस वजह से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। इतना ही नहीं कई सड़कें बह गई हैं। भारी बारिश की वजह से यहां पर हाईवे भी ठप हो गया है।

आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के अलावा पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धर्मशाला में भी बादल फटा है। यहां पर बादल फटने की वजह से काफी नुकसान हुआ है और कई पर्यटकों की गाड़ियां पानी के साथ बह गई हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को बताया कि दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई स्थानों पर सोमवार सुबह तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, लेकिन पूरे दिन गर्मी और उमस से मामूली राहत मिली क्योंकि दक्षिण पश्चिम मॉनसून अबतक क्षेत्र के बाकी बचे इलाकों तक नहीं पहुंचा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia