राजस्थान: CM अशोक गहलोत की रोडवेज कर्मचारियों को बड़ी सौगात, OPS देने का किया ऐलान

राजस्थान परिवहन निगम मंत्रालय के अधीनस्थ कर्मचारी संघ लंबे समय से सीएम अशोक गहलोत से ओल्ड पेंशन योजना का लाभ देने की मांग कर रहे थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान सरकार ने रोडवेज कर्मचटारियों को बड़ी सौगात दी है। CM अशोक गहलोत ने रोडवेज कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन योजना का लाभ देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि राजस्थान परिवहन निगम मंत्रालय के अधीनस्थ कर्मचारी संघ लंबे समय से सीएम अशोक गहलोत से ओल्ड पेंशन योजना का लाभ देने की मांग कर रहे थे।

इस ऐलान के साथ ही राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कर्मचारियों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और ओल्ड पेंशन योजना का लाभ देने का आभार व्यक्त किया। साथ ही रोडवेज कर्मचारियों की अन्य मांगों जैसे राज्य कर्मचारी का दर्जा देने के साथ ही राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों के वेतन पेंशन का भुगतान राज्य सरकार की कोषागार से करने की मांग रखी गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia