CM भजनलाल शर्मा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, जेल से रेप आरोपी ने किया फोन

बताया जा रहा है कि आरोपी पॉक्सो केस में जेल में बंद हैं। आरोपी 2022 में दौसा सेंट्रल जेल आया था।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें रेप केस के आरोपी ने जेल से दी है। पुलिस ने बताया कि रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 29 साल के रिंकू ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सीएम को जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने कॉल करने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन की लोकेशन सालावास जेल में ट्रेस की। पुलिस ने बताया कि सुबह 3 बजे से 7 बजे तक जेल में गहन तलाशी अभियान चलाया गया और जेल से फोन बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की आगे जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपी पॉक्सो केस में जेल में बंद हैं। आरोपी 2022 में दौसा सेंट्रल जेल आया था। बता दें कि इससे पहले भी सीएम को जेल से धमकी दी गई थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान दौसा जेल के अंदर से मोबाइल बरामद हुआ था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia