Delhi Liquor Case: सीएम केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में हुए पेश

सीएम केजरीवाल अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में शारीरिक रूप से पेश होने पर छूट प्रदान की है। दरअसल, ईडी ने केजरीवाल के असहयोगात्मक रवैये से परेशान होकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, इसके बाद आज वो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए, जहां उन्हेंं अदालत ने शारीरिक रूप से पेश होने की छूट प्रदान की।

बता दें कि सीएम केजरीवाल अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे। इस बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट सत्र में व्यस्तता की वजह से वो अदालत में सशरीर पेश नहीं हो सके।


कोर्ट ने इस मामले को 16 मार्च के लिए स्थगित कर दिया है। केजरीवाल ने कोर्ट में शारीरिक मौजूदगी से छूट प्राप्त करने के लिए अर्जी दायर की थी। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने 7 फरवरी को इस शिकायत का संज्ञान लिया।

जज ने कहा था, ''अब केजरीवाल को आगामी 17 फरवरी को अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया जा रहा है। ''

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia